Sinopse
News Report
Episódios
-
क्या शिवसेना को अकेले अपने दम पर जीता पाएंगे उद्धव ठाकरे? जवाब यहां है !
27/01/2018 Duração: 09minशिवसेना महाराष्ट्र में भाजपा को हमेशा दूसरे दर्जे पर ही रखना चाहती थी। पिछले कुछ वर्षों में यह ख्वाब टूट जाने के कारण ही शिवसेना और भाजपा के संबंध बिगड़े और अब शिवसेना ने भाजपा से गठबंधन तोड़ने का निर्णय कर लिया।
-
बूढ़ों की गंदी राजनीति हटाने युवा राजनीति से जुड़े, लोकतंत्र खतरें में है, हम बचाएंगे-हार्दिक पटेल
27/01/2018 Duração: 01minगुजरात के नवनिर्वाचित दलित विधायक जिग्नेश मेवाणी और पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 26 जनवरी को मुंबई आ सकते हैं. गणतंत्र दिवस पर विपक्ष के संविधान बचाओ मार्च में दोनों नेता विशेष आकर्षण होंगे.
-
मुंबई के नागपाड़ा में रैली के दौरान असदुद्दीन ओवैसी पर फेंका गया जूता
27/01/2018 Duração: 02minदक्षिण मुंबई के नागपाड़ा इलाके में एक रैली को संबोधित करने के दौरान AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पर मंगलवार रात एक शख्स ने जूता फेंका, व्यक्ति स्टेज से दूर था जिस वजह से आरोपी की पहचान कर ली गई है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा
-
-
शिवसेना ने किया BJP से नाता तोड़ने का ऐलान, अकेले लड़ेगी 2019 का चुनाव
24/01/2018 Duração: 10minएनडीए की सबसे पुरानी साझेदार रही शिवसेना ने 2019 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने का फैसला किया है. शिवसेना राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मंगलवार को हुई एक अहम बैठक में यह फैसला लिया गया. हालांकि पार्टी केंद्र और महाराष्ट्र में बीजेपी के साथ मिलकर चल रही गठबंधन सरकार का फिलहाल हिस्सा बनी रहेगी.
-
karni sena resorts to vandalism: why hold common man hostage?
24/01/2018 Duração: 05minThe obstacles in path of the release of Padmavat seems to be never ending. Even after the number of cuts, dropping an “I” from its previous name, covering deepika’s mid-riff, the Karni sena is still not satisfied. The fringe group has now taken it to streets to protest against the release of the movie.
-
इथियोपिया के सोलोमन डेक्सिसा ने जीता मुंबई मैराथन
23/01/2018 Duração: 04minरविवार की सुबह टाटा मुंबई अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के नामी धावकों ने हिस्सा लिया. इस मैराथन में छह तरह की प्रतियोगिता सम्मिलित थी. अंतर्राष्ट्रीय मैराथन का आयोजन रविवार को मुंबई छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस के समीप से सुबह 5 बजकर 40 मिनट पर किया गया, वहीं पर अर्ध मैराथन की शुरुआत वरली के सीफेस के समीप सिथत वरली डेयरी के सामने से शुरू हुई. टाटा मुंबई मैराथन एशिया का सबसे बड़ा मैराथन है, जिसमें 44,407 धावकों ने भाग लिया. इस मैराथन में अमेच्योर फुल मैराथन और एलिट मैराथन नामक दो प्रतियोगिताएं महत्वपूर्ण थीं. इन्हीं दोनों को जोड़कर अर्ध मैराथन, दस किलोमीटर की दौड़, वरिष्ठ सिटीजन्स दौड़, व्हीलचेयर रन और ड्रीम रन का समावेश मैराथन प्रतियोगिता में शामिल थी. मैराथन को सफल बनाने में 15000 कॉन्ट्रैक्ट वर्कर्स, 9000 पुलिस कर्मचारी, 150 डॉक्टर्स की टीम का योगदान रहा. इथियोपिया के सोलोमन डेक्सिसा ने मुंबई मैराथन जीत लिया है, उन्होंने रविवार यानी 21 जनवरी को हुए इस मैराथन में 2 घंटे, 9 मिनट और 33 सेकंड्स में अपनी दौड़ पूरी की भारत की तरफ से सबसे कम समय में रेस को गोपी टी ने खत्म किया.
-
सरहद पर "ना -पाक" हरकत
23/01/2018 Duração: 07min"भारत और पाकिस्तान की अंतराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान पिछले तीन दिनों से गोलीबारी कर रहा है. जिसके चलते ४ जवान शहीद हो चुके है वहीँ ५ नागरिकों की मौत भी हो चुकी है. वहीँ भारत की तरफ से पाकिस्तान को भी मुँहतोड़ जवाब दिया जा रहा है. "
-
"खतरें में ""आप"" के 20 विधायक "
23/01/2018 Duração: 05minऑफिस ऑफ प्रॉफिट (लाभ के पद) मामले में आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता खतरे में है। न्यूज एजेंसी के सूत्रों की मानें तो शुक्रवार को चुनाव आयोग (EC) ने राष्ट्रपति को भेजी सिफारिश में AAP विधायकों की सदस्यता रद्द करने की बात कही। इस मुद्दे पर बीजेपी और कांग्रेस ने मांग की है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए।
-
सिमा पर बने युद्ध जैसे हालात, ताज़ा गोलाबारी में 3 और मौते; लोगो का पलायन शुरू
23/01/2018 Duração: 07minसिमा सुरक्षा बल (BSF) जवनों द्वारा कल दिये गये मुहतोड़ जवाब से बोखलाए पाकिस्तान ने आज रणनीति बदलते हुये सुबह तड़के 6 बजे पांच सेक्टरों में अन्धादुंद गोलाबारी शुरू कर दी जिसमे अब तक तीन नागरिकों की मौत हो चुकी है.
-
पाकिस्तान की फायरिंग में बीएसएफ के एक जवान शहीद, चार स्थानीय नागरिक घायल
23/01/2018 Duração: 03minपाकिस्तान की तरफ से रात से जम्मू के अरनिया आरएस पूरा और रामगढ में भरी गोलाबारी की जा रही है जिसका भारतीय सेना पाकिस्तान की इस हरकत का मुहतोड़ जवाब दे रही है वहीँ इस गोलाबारी में अब तक बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है और एक जवान घायल हो वहीँ अभी तक चार स्थानीय नागिरक घायल हुए है इलाके में दहशत का महोल है लोग सहमे हुए है
-
1st woman Defence Minister to complete a 45-min sortie in an IAF fighter aircraft
22/01/2018 Duração: 03minRaksha Mantri Smt Nirmala Sitharaman, on her visit to Air Force Station Jodhpur, took to the skies in the formidable Su-30 MKI fighter aircraft of 31 Squadron. In her 45 minutes of sortie, she was demonstrated some of the unique characteristics and strengths of this mighty twin-engine Air Superiority Fighter (ASF).
-
Haj Subsidy suspended; will the government suspend other religious pilgrimages subsidies now?
22/01/2018 Duração: 04min"The Minister of Minority affairs Mukhtar Abbas Naqvi yesterday announced that Haj Subsidy given to pilgrims has been suspended. His announcement came After a series of discussions and meetings with Haj Committee of India. However, haj Subsidy has been surrounded by the clouds of controversy. The Hajj subsidy includes an airfare subsidy as well as assistance to Muslim pilgrims for domestic travel to reach specially designed Haj departure airport terminals, meal, medical care and lodging assistance provided by the Government of India. "
-
कहां मिले सौ करोड़ रुपये ?
22/01/2018 Duração: 01minनोटबंदी के 14 माह बीतने के बाद भी पुराने नोट का निस्तारण न करने वाले कानपुर के दो नामी लोगों समेत नौ लोगों को पुलिस ने करीब 96 करोड़ रुपये के पुराने नोटों के साथ पकड़ा। इस सिलसिले में सोलह लोगों के नाम पते सामने आए हैं। ये नोट पूर्वांचल के एक्सचेंज करने वालों के माध्यम से खपाए जाने थे। एसएसपी अखिलेश कुमार ने आइजी क्राइम ब्रांच की सूचना पर एसपी पश्चिम डॉ. गौरव ग्रोवर व एसपी पूर्वी अनुराग आर्य की टीम के साथ स्वरूपनगर, गुमटी, जनरलगंज व अस्सी फिट रोड स्थित व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में छापेमार कर नकदी बरामद की
-
प्रवीण तोगड़िया का बड़ा खुलासा
22/01/2018 Duração: 07min" अहमदबाद में प्रवीण तोगड़िया ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि कोई उनकी आवाज के माध्यम से हिंदुओं की आवाज बनाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि मैं किसानों, बेराजगारों और और हिंदुओं की समस्याओं के बारे में बोलता आ रहा हूं, मैं सतत राम मंदिर निर्माण के लिए कहता आ रहा हूं इसलिए मेरे खिलाफ षड़यंत्र रचे जा रहे हैं."
-
Listen to this original composition of Jana-Gana-Mana
22/01/2018 Duração: 02minListen to this "Marshall Tune" of Jana Gana Mana Mana National Anthem of India originally composed by Capt Ram Singh Thakuri. Ram Singh Thakuri is the man behind the Jana Gana Mana Tune and also the composer of Subh Sukh Chain national anthem of Free India (Arzi Hukumat-e-Azad Hind)
-
IB wants to silence me; they are conspiring my encounter: Pravin Togadiya
22/01/2018 Duração: 08minIn a shocking revelation, VHP overseas President Praveen Togadiya accused the BJP government in Gujarat of conspiring against him. Talking to the media here, he said, “The government is trying to scare me but I will not be scared.” Togadiya’s eyes welled up as he said that 1—20 years old cases are being dug up to harass him. He even accused Intelligence Bureau of pressuring him.
-
राम मंदिर निर्माण: नाराज प्रवीण तोगड़िया ने पीएम मोदी से पूछा- कब बनेगा?
20/01/2018 Duração: 08minतोगड़िया ने पीएम नरेंद्र मोदी के चार के कार्यकाल पर खुले तौर पर न बोलते हुए समीक्षा भी की. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि पीएम मोदी राम मंदिर कानून बनाकर पूरा करेंगे. देश में जातियों की बीच संघर्ष न हो ये मेरा काम है.
-
Jakarta stock exchange walkway collapses
20/01/2018 Duração: 01min"Dramatic CCTV footage captured the moment of collapse, which sent a group of more than 30 students gathered on the mezzanine crashing into the lobby. The area was evacuated and cordoned off by police, but trading has now resumed. Police say 72 people were hurt and are being treated in three different hospitals in Jakarta, but there have been no fatalities. "
-
Israel PM Netanyahu asks PM Modi for a 'Yoga class'
20/01/2018 Duração: 05min"India and Israel today signed nine treaties seeking cooperation in various fields including cyber security and film production. After an hour long discussion at Hyderabad house, Israel and India issued a joint press statement. PM Modi in his statement said that Israel PM Netanyahu is the first guest of India in 2018. “Your visit marks a special beginning to our New Year calendar,” said Modi. Both the leaders promised each other to build a strategic partnership. On the other hand, Israel Prime Minister Benjamin Netanyahu called PM Modi revolutionary leader. He said, “PM Modi is great leader driven by his vision of development for his countries.” He also praised India’s civilization and democracy saying the Jewish people never witnessed antisemitism in India like in other countries. Earlier, he dubbed India-Israel relations as “Marriage made in heaven”. "