News Report

मथुरा में हुई होली की शुरुआत, सीएम योगी खेलेंगे फूलों से होली

Informações:

Sinopse

इस समय अभी से होली में डूबने वाली जगह की बात की जाए तो वो है मथुरा जहाँ पर सभी से होली का त्यौहार मनाते लोग नजर आ रहें है। यहाँ पर जमकर फूलों और गुलाल की होली खेली गई है यहाँ पर सबसे ज्यादा रंगो की बौछार नजर आ रहीं है। यहाँ पर अभी से लोग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में डूब चुके है सभी जमकर होली को एन्जॉय कर रहें है। मथुरा में अभी से ही सभी भगवान के भजनों पर झूमते नजर आ रहे है। यहाँ पर रमणरेती आश्रम में सुबह से ही भगवान के भजन गूंजने लगते है। इस समय हर दिन यहाँ होली का त्यौहार मना रहें है।