News Report

नौसेना पर भड़के गडकरी: कहा-दक्षिण मुंबई में एक इंच जमीन नहीं दूंगा, पाकिस्तान की सीमा पर जाइये

Informações:

Sinopse

केंद्रीय पोत परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नौसेना के सभी अधिकारियों को आलीशान दक्षिण मुंबई इलाके में रहने की जरूरत क्यों आन पड़ी है। उन्होंने कहा कि नौसेना को इस इलाके में फ्लैट या क्वार्टर बनाने के लिए एक इंच भी जमीन नहीं दी जाएगी। गडकरी ने कहा, ''दरअसल नौसेना की जरूरत सीमाओं पर है जहां से आतंकवादी घुसपैठ करते हैं। हर कोई (नौसेना में) दक्षिण मुंबई में क्यों रहना चाहता है? वे मेरे पास आए थे और भूखंड मांग रहे थे। मैं एक इंच भी जमीन नहीं दूंगा। कृपया दोबारा मेरे पास नहीं आइए।