Sbs Hindi - Sbs

'प्राकृतिक' किसानी से भीषण मौसम में भी लहलहा रहे भारतीय खेत

Informações:

Sinopse

भारत के आंध्र प्रदेश में किसान प्राकृतिक किसानी के नए तरीके अपना रहे हैं, जो उनकी फसल को बाढ़, तूफ़ान और सूखे जैसी भीषण मौसमी आपदाओं से बचाने में सक्षम हैं। गुड़ और गौमूत्र जैसे जैविक पदार्थों से ऐसी खाद बनायीं जाती है जो खाद, कीटनाशक, और भीषण मौसम-रोधक तीनों का काम करती है। आंध्र प्रदेश के 75,000 किसान इस नयी तकनीक का प्रयोग कर रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है इन तकनीकों के हर मिट्टी के लिए उपयुक्त होने के कारण अब इनका विस्तार देश भर में होना चाहिए।